• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूक्रेन के कई शहरों पर रूस के हमलों पर आक्रोश, कम से कम 9 लोगों की मौत

 - World News in Hindi

यूक्रेन की राजधानी कीएव और कुछ अन्य शहरों पर बीती रात, रूस के हमले हुए हैं जिनमें कम से कम 9 लोगों के मारे जाने और अनेक अन्य के घायल होने की की ख़बरे हैं. घायलों में बच्चे व एक गर्भवती महिला भी हैं. ख़बरों से संकेत मिलता है कि इन रूसी हमलों ने राजधानी कीएव में 12 इमारतों को क्षति पहुँचाई है, जिससे घरों, व्यवसायों और प्रमुख सेवाओं को व्यापक नुकसान पहुँचा. मलबे से फ़ोन की घंटियाँ बजने की आवाज़ें भी सुनी गई हैं. Tweet URL

इन रूसी हमलों का निशाना बने यूक्रेनी शहरों में ज़ाइतोमिर भी एक है जो राजधानी कीएव के पश्चिम में है. इसके अलावा पूर्वोत्तर में स्थितर शहर सूमी भी इन हमलों का निशाना बना है. सूमी में 13 अप्रैल को दिन में एक मिसाइल हमले में 34 लोग मारे गए थे.इनके अलावा ख़ार्कीव में भी अधिकारियों ने कुल 24 ड्रोन और मिसाइल हमले होने की सूचना दी है.संयुक्त राष्ट्र के सहायता समन्वय कार्यालय - OCHA ने कहा है कि आपातकालीन टीमें खोज और बचाव अभियान जारी रखे हुए हैं जिन्होंने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की है.यह घटनाक्रम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की द्वारा बुधवार को, रूस के साथ शान्ति समझौते के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रस्ताव को अस्वीकार करने के कथित निर्णय के बाद घटित हुआ है, जिसमें युद्ध के दौरान खोए गए क्षेत्र पर यूक्रेनी नियंत्रण को छोड़ देने का प्रस्ताव शामिल था.इस प्रस्ताव में क्रीमिया के अलावा यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र - दोनेत्स्क लूहांस्क, ख़ेरसॉन और ज़ैपोरिझझिया शामिल होंगे, जिन्हें रूस ने 2014 में अवैध रूप से अपने कब्ज़े में ले लिया था.यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष सहायता अधिकारी मैथियास श्माले ने कहा है, "कल रात कीव और आसपास के क्षेत्रों में आवासीय क्षेत्रों पर रूसी संघ के सशस्त्र बलों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए हमले, अन्तरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून का एक और भयावह उल्लंघन है."बुधवार रात को मिसाइल और ड्रोन के कथित हमलों में, घायल हुए 70 से अधिक लोगों में, बच्चे और एक गर्भवती महिला भी है.यूक्रेन के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक मैथियास श्माले ने ज़ोर देकर कहा, "बल का यह मूर्खतापूर्ण प्रयोग बन्द होना चाहिए... नागरिकों को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए."आम लोगों पर हमलों में वृद्धिसंयुक्त राष्ट्र बाल को -, यूनीसेफ़ ने इसी सन्देश को दोहराते हुए, नागरिक क्षेत्रों में विस्फोटक हथियारों के उपयोग को समाप्त करने की अपील की है, जिसके कारण इस वर्ष नागरिक क्षेत्रों पर हुए हमलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय - OHCHR के अनुसार, मार्च (2025) में यूक्रेन में कम से कम 164 आम लोग मारे गए और 910 घायल हुए.यह संख्या फ़रवरी 2025 में मारे गए 129 लोगों व 588 घायलों की तुलना में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.OCHA ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को, ड्रोन और ग्लाइड बम हमलों ने "पूरे देश" में घनी आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया है, जबकि अग्रिम पंक्ति के क्षेत्रों में लड़ाई में अधिक लोग मारे गए हैं.OCHA ने कहा कि हमलों का निशाना बनाए गए शहरों में ज़ैपोरिझझिया भी है, जहाँ मंगलवार को ग्लाइड बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 40 से अधिक अन्य घायल हो गए. घायलों में सात बच्चे और एक गर्भवती महिला भी हैं.शहर पर हुए हमले में कई आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.यह शहर अग्रिम मोर्चे के क़रीब है और यहां 6 लाख 30 हज़ार लोग रहते हैं, जिनमें बहुत से लोग अन्य क्षेत्रों से विस्थापित यहाँ आए हैं.संयुक्त राष्ट्र सहायता कार्यालय - OCHA ने बुधवार को रात में नीपर, दोनेत्स्क ख़ार्कीव, ख़ेरसॉन, पोल्तावा और ओडेसा क्षेत्रों में, ड्रोन हमले होने की भी सूचना दी, जिनमें एक अस्पताल, घर, गोदाम और एक ऊर्जा ठिकाने को नुक़सान पहुँचा.

यह भी पढ़े

Web Title-
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved