• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मलेरिया को ख़त्म करने के लिए, और अधिक कार्रवाई की ज़रूरत

 - World News in Hindi

दुनिया भर में मलेरिया का मुक़ाबला करने के प्रयासों के तहत, पिछले 25 वर्षों के दौरान, अलबत्ता मज़बूत वैश्विक सहयोग की बदौलत, लगभग 1 करोड़ 30 लाख लोगों की जान बचाने में मदद मिली है मगर, इस बीमारी को जड़ से ख़त्म करने के लिए अभी और अधिक कार्रवाई की आवश्यकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन - WHO ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर, इस बीमारी के उन्मूलन की दिशा में प्रगति में तेज़ी लाने के लिए, सभी स्तरों पर नए सिरे से प्रयास करने की पुकार लगाई है. इनमें वैश्विक नीति से लेकर सामुदायिक कार्रवाई तक के स्तर शामिल हैं.मलेरिया कुछ प्रकार के मच्छरों से फैलता है और यह ज़्यादातर उष्णकटिबन्धीय देशों में पाया जाता है. इसरे लक्षण हल्के या जानलेवा भी हो सकते हैं जिनमें बुख़ार, ठंड लगना और सिरदर्द, दौरा पड़ना व साँस लेने में कठिनाई शामिल हैं. Tweet URL

अफ़्रीका वैश्विक मलेरिया के बोझ का, अनुपात से कहीं अधिक बोझ वहन करता रहा है.वर्ष 2023 में मलेरिया के लगभग 94 प्रतिशत मामले और इस बीमारी से हुई मौतों में से लगभग, 95 प्रतिशत मौतें अफ़्रीका क्षेत्र में हुईं.सबसे अधिक 76 प्रतिशत मौतें, पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में हुईं.उन्मूलन पर है नज़रWHO ने याद दिलाया है कि 1990 के दशक के अन्त में, विश्व नेताओं ने प्रभावी नीतियाँ अपनाईं, जिनकी बदौलत वर्ष 2000 से 2 अरब से अधिक मामलों और लगभग 1 करोड़ 30 लाख मौतों को रोका जा सका.परिणामस्वरूप, 45 देशों और एक क्षेत्र को मलेरिया-मुक्त प्रमाणित किया गया है, और कई अन्य देश उन्मूलन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.दुनिया भर के 83 देशों में, मलेरिया अब भी एक स्थानीय बीमारी बनी हुई है, उनमें से 25 देशों ने वर्ष 2023 में, मलेरिया के 10 से कम मामलों की सूचना दी.WHO के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेब्रेयेसस ने अलबत्ता कहा है कि इतिहास ने दिखाया है कि ये लाभ भंगुर साबित हो सकते हैं क्योंकि "जब हम अपना ध्यान हटाते हैं, तो बीमारी फिर से उभरती है, और सबसे कमज़ोर लोगों पर सबसे ज़्यादा असर डालती है."उन्होंने कहा कि मगर इतिहास यह भी बताता है कि क्या सम्भव है.डॉक्टर टैड्रॉस ने ज़ोर देकर कहा कि "मज़बूत राजनैतिक प्रतिबद्धता, निरन्तर निवेश, बहुक्षेत्रीय कार्रवाई और सामुदायिक जुड़ाव के सहारे, मलेरिया को ख़त्म किया जा सकता है."संसाधन निवेश ज़रूरीWHO ने कहा है कि मलेरिया की रोकथाम के नए टीकों के और उनके उपयोग में वर्षों के समय का निवेश किए जाने के साथ-साथ, बीमारी को रोकने और नियंत्रित करने के उपकरण भी फलदाई साबित हो रहे हैं.विश्व मलेरिया दिवस पर, माली व 19 अन्य अफ़्रीकी देश, मलेरिया के टीके शुरू करने जा रहे हैं. यह अभियान को इस महाद्वीप पर सबसे घातक बीमारियों में से एक मलेरिया से, छोटे बच्चों को सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम है.यह आशाद की जा रही है कि अफ़्रीका में मलेरिया के टीके बड़े पैमाने पर लगाए जाने से, हर साल दसियों हज़ार युवा लोगों की जान बचाई जा सकेगी.इस बीच, कीटनाशक से उपचारित मच्छरदानी की नई पीढ़ी का व्यापक उपयोग करने से, मलेरिया के ख़िलाफ़ और अधिक प्रगति होने की सम्भावना है. © WHO/Isaac Rudakubana अभी तक की प्रगति ख़तरे मेंइस सब प्रगति व महत्वपूर्ण लाभ हासिल होने के बावजूद, मलेरिया एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है.केवल वर्ष 2023 में, मलेरिया से लगभग छह लाख लोगों की मौतें हुईं, जिनमें अफ़्रीकी क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ.WHO का कहनाह कि कई क्षेत्रों में, कमज़ोर स्वास्थ्य प्रणालियों और दवा व कीटनाशक प्रतिरोध जैसे बढ़ते ख़तरों के कारण प्रगति बाधित हुई है.जोखिम वाले कई समूह मलेरिया की रोकथाम, इस बीमारी का पता लगाने और उपचार के लिए आवश्यक सेवाओं से वंचित रह जाते हैं.जलवायु परिवर्तन, टकराव व युद्ध, निर्धनता और विस्थापन के कारण ये चुनौतियाँ और भी जटिल हो गई हैं, जबकि इस वर्ष धन में कटौती से, मलेरिया से प्रभावित कई देशों में प्रगति, पटरी से और भी अधिक उतर सकती है, जिससे लाखों अतिरिक्त लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है.निवेश व नए प्रयासों की नई पुकारविश्व मलेरिया दिवस 2025, मलेरिया हमारे साथ समाप्त होता है के नारे के साथ आयोजित किया जा रहा है जिसमें संसाधनों का फिर से निवेश किए जाने की पुकार लगाई गई है.WHO साथ ही, अब तक कड़ी मेहनत से अर्जित लाभों की रक्षा के लिए, राजनैतिक और वित्तीय प्रतिबद्धता बढ़ाने का आहवान भी किया है.WHO ने, पुनर्निवेश के लिए, भागीदारों और नागरिक समाज के साथ मिलकर, मलेरिया बीमारी वाले देशों से अपने यहाँ इसकी रोकथाम के लिए धन ख़र्च बढ़ाने का आहवान किया है, विशेष रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा में.यूएन स्वास्थ्य एजेंसी (WHO) ने, सभी स्तरों पर मलेरिया फैलाव को समाप्त करने में मदद करने के लिए, प्रतिबद्धता को फिर से मज़बूत करने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया है.इसमें समुदायों और अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से लेकर सरकारों, शोधकर्ताओं, निजी क्षेत्र के नवोन्मेषकों और दाताओं तक, सभी शामिल हैं.

यह भी पढ़े

Web Title-
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved