बगदाद । इराकी सेना ने कहा कि मंगलवार को बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में दो कत्यूषा रॉकेट गिरे, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। एक रॉकेट इराकी काउंटर टेररिज्म सर्विस के बेस पर गिरा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इराकी संयुक्त ऑपरेशन कमांड के प्रवक्ता तहसीन अल-खफाजी के अनुसार, यह हमला स्थानीय समयानुसार रात 00:20 बजे हुआ।
इराकी सुरक्षा बलों को पश्चिमी बगदाद के अल-अमेरियाह इलाके में एक ट्रक पर एक रॉकेट लॉन्चर मिला। लॉन्चर में कई बिना दागे रॉकेटों को डिफ्यूज कर दिया गया।
इस बीच, गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि इराकी बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और हमलावरों की पहचान करने के लिए घटना की जांच शुरू कर दी है।
सूत्र ने कहा कि यह हमला एयरपोर्ट के पास अमेरिकी सैनिकों के आवास वाले इराकी मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर किया गया। हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी सैनिकों के आवास वाले इराकी सैन्य ठिकानों और अमेरिकी दूतावास पर अक्सर अज्ञात मोर्टार और रॉकेट हमले होते रहते हैं।
पिछले महीने इराकी सेना ने इस्लामिक स्टेट के 6 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया। उसने कहा कि उत्तरी प्रांत किरकुक में मारे गए इन आतंकियों में एक ग्रुप का सीनियर लीडर था।
इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड से जुड़े मीडिया आउटलेट सिक्योरिटी मीडिया सेल के एक बयान में कहा गया कि खुफिया रिपोर्टों और दो महीने की निगरानी के आधार पर आईएस ठिकाने को निशाना बनाया गया। इराकी एफ-16 जेट लड़ाकू विमानों की ओर से किए गए तीन हवाई हमलों में आतंकवादी मारे गए।
बयान में कहा गया कि हवाई हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आईएस ठिकाने पर छापा मारा और उन्हें छह शव मिले। इनमें से एक शव ओमर सलाह नेमा का था, जिसे अबू खत्ताब नाम से भी जाना जाता था। माना जाता है कि ओमर आईएस का सीनियर मेंबर था।
2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि, आईएस के आतंकी शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में घुस गए हैं। वे सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार हमले कर रहे हैं।
--आईएएनएस
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 3 सीटों पर जीत,46 पर आगे जबकि कांग्रेस 29 सीटों पर आगे,विनेश फोगाट जीती
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम - कांग्रेस गठबंधन की 15 ,बीजेपी की 14 सीटों जीत,उमर अब्दुल्ला बनेंगे मुख्यमंत्री !
कांग्रेस का EVM में धांधली का आरोप : पवन खेड़ा बोले -11वें राउंड तक काउंटिंग हो चुकी है, लेकिन छठा राउंड तक ही दिखाया जा रहा
Daily Horoscope