पेरिस । फ्रांस के दक्षिणी पर्यटन क्षेत्र वार में भीषण जंगल की आग ने दो लोगों की जान ले ली है और लगभग 10,000 लोगों को वहां से निकाला गया है। बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में वार के प्रीफेक्ट इवेंस रिचर्ड ने कहा, "दुर्भाग्य से संख्या बढ़ गई है। आज 5 अग्निशामकों सहित 24 घायल हैं। उनको मामूली चोटें आई हैं और हम दो की मौत के लिए खेद जताते हैं।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि हवा के कारण एक्शन लेना मुश्किल था जो लगातार बदल रहा था।
लगभग 1,200 अग्निशामक अभी भी मशक्कत कर रहे हैं, जो 7,000 हेक्टेयर में फेल चुकी है।
लगभग 10,000 लोगों को निकाला गया है।
क्षेत्र में सात नगर पालिकाओं में कुल 14 स्वागत केंद्र स्थापित किए गए थे।
बुधवार दोपहर तक आठवें कैंपसाइट को खाली करा लिया गया है।
भूमध्यसागर का यह क्षेत्र इस गर्मी में गर्म तापमान के साथ-साथ जंगल की भीषण आग से जूझता रहा है।
ग्रीस, तुर्की, इटली, स्पेन और अल्जीरिया के कुछ हिस्सों में पहले ही भीषण आग लग चुकी है। (आईएएनएस)
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope