अंकारा| तुर्की ने लीबिया में अपनी सेनाओं की तैनाती अगले 18 महीनों के लिए बढ़ा दिया है। यह जानकारी तुर्की के अधिकारिक गजट से मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को गजट के हवाले से कहा कि उत्तरी अफ्रीकी देश में तैनाती के विस्तार के प्रस्ताव को तुर्की की संसद ने मंगलवार को मंजूरी दे दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गजट में कहा गया है, "लीबिया में राजनीतिक संवाद करना अंकारा के लिए बहुत अहम है। लीबिया से तुर्की और पूरे क्षेत्र को खतरा है। अगर फिर से हमले शुरू होते हैं, तो भूमध्यसागरीय और उत्तरी अफ्रीका में तुर्की के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। तुर्की के लीबिया के साथ हस्ताक्षर किए गए सुरक्षा और सैन्य सहयोग के ज्ञापन के तहत तुर्की लीबिया को प्रशिक्षण और परामर्श समर्थन में योगदान करना जारी रखेगा।"
इस बीच युद्धग्रस्त देश में नाटो समर्थित मिशन के हिस्से के रूप में 18 महीने के लिए अफगानिस्तान में तुर्की सैनिकों की तैनाती का विस्तार करने वाला प्रस्ताव भी तुर्की संसद में पारित किया गया है। इसे भी गुरुवार को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित किया गया था।
बता दें कि 2019 में अंकारा और लीबिया की संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त सरकार (जीएनए) ने पूर्वी भूमध्य सागर में सैन्य सहयोग और समुद्री सीमाओं को लेकर दो मेमो पर हस्ताक्षर किए थे।
2011 में जब से लीबिया के पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी की हत्या हुई है तब से लीबिया को जीएनए और लीबिया राष्ट्रीय सेना की शक्तियों के बीच विभाजित है।
--आईएएनएस
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope