अंकारा। तुर्की के पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने फेसबुक पर डाटा अतिक्रमण मामले में करीब 16.5 लाख तुर्की लिरास (20 लाख 80 हजार डॉलर) का जुर्माना लगाया है। बीते साल सितंबर में तुर्की के करीब 3 लाख यूजर्स डाटा अतिक्रमण से प्रभावित हुए थे। डाटा अतिक्रमण के कारण उनकी व्यक्तिगत तस्वीरें जारी हो गई थीं। तुर्की वाचडॉग के अनुसार, बीते सितंबर में 12 दिन तक बग की चपेट में रहने के दौरान फेसबुक उचित तकनीक और प्रशासनिक उपाय करने में असफल रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर में फेसबुक ने बयान दिया था कि कंपनी ने एक फोटो एपीआई बग की पहचान की है जो तीसरे व्यक्ति को फेसबुक यूजर्स की व्यक्तिगत फोटो जारी करने की अनुमति दे रहा है। उस दौरान बग के बारे में फेसबुक ने कहा था, "876 डेवलेपर्स द्वारा निर्मित करीब 1,500 एप्स के जरिए 68 लाख लोगों कि निजी तस्वीरे जारी हो सकती हैं।"
तुर्की वाचडॉग सितंबर, 2018 से डाटा अतिक्रमण मामले में फेसबुक की जांच कर रहा है। अज्ञात हैकरों ने 5 करोड़ यूजर्स के निजी जानकारी चुराने के लिए तीन बगों का इस्तेमाल किया था।
(आईएएनएस)
मालदा : सीएम योगी का ममता सरकार पर हमला, कहा- बीजेपी की सरकार बनते ही टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे
अखिलेश का योगी पर निशाना, 'हाथरस में हो रही वारदात, मुख्यमंत्री बंगाल घूम रहे'
किसानों के लिए सेफहाउस का काम करेगा वेयरहाउस : पीयूष गोयल
Daily Horoscope