• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ट्यूनीशिया: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़

Tunisia: Major action by security forces, human trafficking network busted - World News in Hindi

ट्यूनिस । ट्यूनीशियाई सुरक्षा बलों ने यूरोप में अवैध प्रवासियों की तस्करी में शामिल मानव तस्करी नेटवर्क का भंड़ाफोड़ किया है। नेशनल गार्ड ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राजधानी ट्यूनिशिया के पास बेन आरौस प्रांत में एक छापेमारी के बाद मानव तस्करी नेटवर्क की कथित महिला लीडर को गिरफ्तार किया है, उस पर तस्करी अभियान का संचालन और उसकी देखरेख करने का आरोप है। नेशनल गार्ड के एक बयान के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान एक दूसरी महिला को भी हिरासत में लिया गया है, जिसके पास से अधिकारियों ने जाली दस्तावेज और नकदी जब्त की है।
हालांकि, नेशनल गार्ड ने अपने बयान में छापेमारी का समय या फिर गिरफ्तार किए गए लोगों की नागरिकता का खुलासा नहीं किया है।
नेशनल गार्ड ने कहा कि यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह संदिग्ध गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट करने का आग्रह करें और मानव तस्करी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
इससे पहले 12 नवंबर को ट्यूनीशिया के नेशनल गार्ड ने मानव तस्करी नेटवर्क में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान पांच वाहन जब्त किए गए और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिन पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अफ्रीका के उत्तरी सिरे पर स्थित ट्यूनीशिया यूरोप में अवैध प्रवास के लिए एक प्रमुख ट्रांजिट पॉइंट बना हुआ है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tunisia: Major action by security forces, human trafficking network busted
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: security forces, human trafficking, tunisia, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved