लॉस एंजेलिस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर निशाने पर आए अभिनेता केल्सी ग्रामर ने आलोचकों से शिष्टता से पेश आने का आग्रह किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि अभिनेता ने ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जाने लगा।
‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, ‘टीवी शो ‘फ्रेजियर’ में काम कर चुके अभिनेता कंजर्वेटिव धारणा के लिए जाने जाते हैं, उन्हें डर है कि लिबरल उनकी कही बात को ठीक से समझे बिना उन्हें निशाने पर ले लेते हैं।
ग्रामर ने कहा, ‘‘प्रतिक्रिया मुझे हैरान करती है लेकिन मैं एक तार्किक, विचारशील शख्स हूं। इसिलए मैं ऐसी बात नहीं कहने जा रहा जिसका कोई मतलब नहीं बनता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं अपने आप को इसके बीच में शर्मिंदा करने जा रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि चीजों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करना हमारे लिए अच्छा है और मैं इसे विनम्र तरीके से करना जारी रखूंगा और वास्तव में एक मामले में हम गिर रहे हैं...वह है शिष्टता, सरल शिष्टता।’’
अभिनेता ने लंदन में अपने नए वेस्ट एंड प्रोडक्शन ‘मैन ऑफ ला मांचा’ के लॉन्च इवेंट के दौरान कहा कि इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें शिष्टाचार सिखाए जाने की जरूरत है।
ग्रामर ने कहा कि ट्रंप का समर्थन करने पर उनकी जो आलोचना हुई है, वह उन्हें उनका समर्थन करने से नहीं रोक सकती। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति की कई नीतियों से सहमत हैं।
(आईएएनएस)
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope