• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ट्रंप बोले- सोचा नहीं था इतना मुश्किल होगा राष्ट्रपति का काम

न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के अपने शुरुआती 100 दिनों का कार्यकाल पूरा कर लिया। मगर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दो दिन पहले दिए गए साक्षात्कार में स्वीकार किया कि अमेरिका का राष्ट्रपति पद उतना आसान नहीं है जितना उन्होंने सोचा था कि ऐसा होगा। रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति बनने से पहले उन्हें नहीं पता था कि यह बहुत मुश्किल पद है। इस पद के काम को लेकर वह हैरान हैं और खुद को बंधा हुआ महसूस करते हैं।
ट्रंप ने रॉयटर्स को बताया, ‘मैं अपने पिछले जीवन को प्यार करता हूं, क्योंकि वहां मेरे पास बहुत सी चीजें थीं, यहां मेरे पिछले जीवन की तुलना में अधिक काम है।’ ट्रंप ने कहा कि अपनी पुरानी जिंदगी में वह निजता के आदी नहीं थे। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि अब उनकी जिंदगी बहुत छोटी हो गई है। वह अब जाकर 24 घंटे सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा में रहने के आदी हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आप अपने आप में ही घिर जाते हैं, क्योंकि आपके आसपास जबर्दस्त सुरक्षा होती है जिसकी वजह से आप कहीं नहीं जा सकते।’
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने शुरुआती 100 दिन को देश के इतिहास में अब तक के सफलतम दिन बताए हैं। ट्रंप ने कहा कि केवल 14 सप्ताह में उनके प्रशासन ने वॉशिंगटन में कई बड़े बदलाव किए हैं। ट्रंप इस महत्वपूर्ण अवसर पर पेन्सिलवेनिया में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। ट्रंप ने अपने साप्ताहिक रेडियो एंव वेब एड्रेस से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं वास्तव में मानता हूं कि मेरे प्रशासन के पहले 100 दिन देश के इतिहास में सफलतम रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथ ली थी और राष्ट्रपति के तौर पर शनिवार को 100 दिन पूरे कर लिए हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Trump said - the thought of the president,s job would be so difficult
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: donald trump, president, s job, so difficult, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved