वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर संयुक्त कार्रवाई के बारे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से फोन पर बात की। व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप और मैक्रों ने इस बातचीत में कहा कि यह सीरिया को भविष्य में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से रोकने के लिए यह संयुक्त कार्रवाई आवश्यक थी और यह सफल रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद ट्रंप ने थेरेसा मे से भी फोन पर बात की। सीरिया के डौमा में सात अप्रैल को कथित तौर पर सीरियाई सुरक्षाबलों ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था और यह कार्रवाई उसी का नतीजा है। इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट कर सीरिया के ठिकानों पर सुनियोजित हमले की सराहना भी की थी।
उन्होंने इस संयुक्त कार्रवाई के लिए ब्रिटेन और फ्रांस का आभार भी जताया। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को अमेरिका के नेतृत्व में सीरिया में हवाई हमलों पर चिंता जताते हुए संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करने का आह्वान किया था।
कश्मीर में मुठभेड़, मारे गए 3 आतंकी
जेडी-यू विधायक ने सब-इंस्पेक्टर पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, शिकायत दर्ज
कई मांगों के बाद स्थगित हुए गांधीनगर स्थानीय निकाय चुनाव
Daily Horoscope