दमिश्क। हजारों लोगों ने कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) की निगरानी में वाहनों में सवार होकर सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी समूह के आखिरी गढ़ को खाली कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसडीएफ के सैन्य कमांडर अदनान अफरीन ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एफे को बताया कि सीरिया में आईएस के नियंत्रण वाले आखिरी गढ़ ‘‘बगौज को आज 2,500 से ज्यादा लोगों ने छोड़ दिया।’’
अदनान ने कहा, ‘‘कई लड़ाकों ने आज अल-बगौज तहतानी गांव में एसडीएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया जो हमारे नियंत्रण में है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नागरिकों का घरों को खाली करने की प्रक्रिया जारी है और गलियारा खुला है, हमारी सेना की इकाइयां नागरिकों के पलायन को सहज करने के लिए खड़ी हैं।’’
अदनान ने कहा कि शुक्रवार को जाने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। उन्हें अल होल शिविर में ले जाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक अल-बगौज गांव में नागरिक रहेंगे, तब तक एसडीएफ कोई सैन्य अभियान नहीं चलाएगा।
(आईएएनएस)
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope