सियोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने मंगलवार को उत्तर कोरिया को इस साल व्यापक अंतर्कोरियाई सहयोग का प्रस्ताव दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार प्रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स ब्ल्यू हाउस में मून ने टीवी पर प्रसारित हो रहे अपने नए साल के भाषण में कहा "बहुत दुख की बात है कि पिछले साल अंतर्कोरियाई सहयोग बहुत आगे नहीं जा सका।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मून ने कहा कि दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया, दोनों का ध्यान उत्तर कोरिया की अमेरिका से वार्ता पर लगा रहा, क्योंकि दोनों देश इस वार्ता के सफल होने की स्थिति में दोनों देशों को अंतर्कोरियाई वार्ता के और तेजी तथा व्यापकता के साथ होने की उम्मीद थी।
उन्होंने कहा कि अब जब प्योंगयांग और वाशिंगटन के बीच स्थगित वार्ता से अंतर्कोरियाई संबंधों को लेकर चिंतित है तो उत्तर कोरिया-अमेरिका की वार्ता को सफल बनाने के लिए हमें साथ होकर सम्मिलित प्रयास करते हुए व्यापक अंतर्कोरियाई सहयोग के लिए यथार्थवादी कदम उठाने की जरूरत है।
(आईएएनएस)
सीबीआई ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की 16 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी जब्त की
क्या मुफ्त शिक्षा, पेयजल, बिजली तक पहुंच को 'रेवड़ियां' कहा जा सकता है? : सुप्रीम कोर्ट
जयपुर में जिंदा जलाई गई महिला शिक्षिका ने अस्पताल में तोड़ा दम
Daily Horoscope