बीजिंग। नए कोरोना वायरस संक्रमण का विश्व के अनेक देशों में विस्तार हो रहा है। चीन ने विश्व के साथ महामारी रोकथाम अनुभव साझा किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने प्रशंसा की। 13 मार्च को चीन-मध्य व पूर्वी यूरोप महामारी नियंत्रण विशेषज्ञ वीडियो सभा का आयोजन हुआ। चीनी विशेषज्ञों ने 17 मध्य व पूर्वी यूरोपीय देशों को महामारी की रोकथाम संबंधी अनुभवों का परिचय दिया। सर्बिया सरकार के सहायक सचिव डैनियल निकोलिक ने कहा कि चीन के अनुभव साझा करने से हमें यह पता है कि भूमंडलीकरण का दूसरा स्वरूप है यानी कि चीन-मध्य व पूर्वी यूरोप सहयोग तंत्र न सिर्फ आर्थिक सहयोग के लिए है, बल्कि मुश्किल काल में समान भाग्य समुदाय भी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चीनी चिकित्सा दल ने 13 मार्च को इटली में जाकर स्थानीय चिकित्सकों के साथ महामारी की रोकथाम के बारे में अनुभवों का साझा किया। इटली के विदेश मंत्री ल्यूगी दी माएयो ने चीनी विशेषज्ञों ने इटैलियन रोगियों की जान बचाने के लिए सहायता सामग्री भी पहुंचायी है।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope