काबुल। सशस्त्र आतंकवादियों ने यहां नेशनल डॉयरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) के एक प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया, जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि हमला पूर्वाह्न 10 बजकर 15 मिनट पर तब शुरू हुआ, जब आतंकवादियों ने काला-ए-वजीर में अफगानिस्तान खुफिया एजेंसी के समीप एक इमारत से गोलीबारी शुरू कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हमलावरों ने प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाने के लिए मशीनगन का इस्तेमाल किया। आतंकवादियों और हताहतों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। काबुल पुलिस के प्रवक्ता हशमत स्टानेकजई ने टोलो न्यूज को बताया कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और आस-पास के निवासियों को वहां से निकालने की कोशिश की जा रही है। प्रशिक्षण केंद्र पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भी दिसंबर 2017 में हमला किया था। पांच घंटे तक चली गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए थे और दो जवान घायल हो गए थे।
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope