काबुल| अफगानिस्तान के पश्चिमी बदगीस प्रांत की राजधानी काला-ए-नव शहर में बुधवार को तालिबान आतंकवादी घुस गए और उसके बाद भीषण लड़ाई जारी है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि तालिबान लड़ाके बुधवार सुबह पुलिस मुख्यालय पर कब्जा करने के बाद शहर में दाखिल हुए और काला-ए-नव शहर पर नियंत्रण के लिए लड़ाई जारी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक अन्य अधिकारी ने भी विकास की पुष्टि करते हुए कहा कि तालिबान आतंकवादियों ने 'अशांत बदगीस प्रांत के सभी जिलों पर कब्जा करने के बाद' काला-ए-नव शहर में प्रवेश किया।
उन्होंने यह भी कहा कि अवसर का लाभ उठा रहे कैदी भी प्रांतीय राजधानी काला-ए-नव से जेल से भाग गए थे।
बडगीस के गवर्नर हसमुदीन शम्स ने कहा कि 'दुश्मन काला-ए-नव में घुस गए' और लड़ाई छिड़ गई।
अगर कब्जा कर लिया जाता है, तो काला-ए-नव तालिबान आतंकवादियों द्वारा संघर्ष-पस्त अफगानिस्तान में स्थिति को मजबूत करने वाली पहली प्रांतीय राजधानी होगी।
1 मई को अफगानिस्तान से अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना की वापसी शुरू होने के बाद से तालिबान आतंकवादियों ने कथित तौर पर 100 से अधिक जिलों पर कब्जा कर लिया है।
--आईएएनएस
पीएम ने पहलवान अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेने का वीडियो किया पोस्ट
राहुल ने बेहद व्यक्तिगत व विचारोत्तेजक लेख से सार्वजनिक विमर्श को किया तेज : जयराम
तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
Daily Horoscope