काबुल। अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फराह में सैन्य चौकियों पर तालिबानी हमले में 18 अफगान सैनिकों की मौत हो गई जबकि 10 को अगवा कर लिया गया। अफगानिस्तान में 20 अक्टूबर को होने जा रहे चुनाव से पहले यह हमले किए गए, जिनमें से चार हमले चुनाव प्रचार रैलियों को निशाना बनाकर किए गए, जिनमें दर्जनभर लोगों की मौत हो गई। फराह प्रांतीय परिषद के प्रमुख फरीद बख्तावर ने बताया कि इन हमलों में कई जवानों की मौत हो गई जबकि कई को अगवा कर लिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा कि 25 अफगान सैनिकों की मौत हुई है और 12 को पकड़ लिया गया है जबकि किसी भी तालिबान लड़ाके की मौत नहीं हुई।
प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे ,महिलाओं ने पीएम का अभिनंदन किया
चंद्रयान-3 के लैंडर व रोवर चंद्रमा पर 'नींद' से 'जागने' को तैयार
विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला
Daily Horoscope