लंदन । ब्रिटेन के पूर्व वित्त
मंत्री और भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक गुरुवार को कंजरवेटिव पार्टी के
सांसदों के बीच दूसरे दौर के मतदान में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह
लेने की दौड़ में शीर्ष पर बने हुए हैं।
हालांकि इस दौड़ से भारतीय मूल की अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन बाहर हो
चुकी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सनक ने 101 मतों के साथ व्यापार मंत्री पेनी मोडरंट पर
अपनी बढ़त बनाए रखी, जिन्हें 83 मत मिले। बुधवार को पहले दौर में उन्हें 88
वोट मिले थे, जबकि मोडरंट 67 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।
गुरुवार
की वोटिंग में, विदेश मंत्री लिज ट्रस अभी भी 64 वोटों के साथ तीसरे स्थान
पर बने हुए हैं। इसके अलावा केमी बडेनोच को 49 वोट मिले और बैकबेंच सांसद
टॉम तुगेंदत को 32 वोट मिले हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री और
कंजरवेटिव पार्टी के नेता की जगह लेने की दौड़ में सुनक पहले राउंड में भी
सबसे आगे थे। कंजरवेटिव पार्टी में पहले चरण के मतदान के बाद पूर्व वित्त
मंत्री ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री का नाम
तय करने के लिए कंजरवेटिव पार्टी में वोटिंग प्रक्रिया जारी है और आगे के
दौर में देखना होगा कि सुनक अपनी बढ़त जारी रख पाते हैं या कोई अन्य नेता
का नाम आगे बढ़ता है।
--आईएएनएस
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope