काबुल। अफगानिस्तान के नंगरहार
प्रांत में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर किए गए एक आत्मघाती हमले में करीब 19
लोगों की मौत हो गई व 57 अन्य लोग घायल हो गए।
प्रदर्शनकारी एक पुलिस कमांडर की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नंगरहार
गर्वनर के प्रवक्ता अत्ताउल्ला खोग्यानई ने कहा कि यह घटना मंगलवार
अपरान्ह करीब एक बजे हुई, जब एक आतंकी ने मोमंड दराह जिले में खुद को
विस्फोटकों से उड़ा दिया। इलाके में मंगलवार को हुई यह चौथी घटना थी।
समाचार
एजेंसी एफे से नंगरहार पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रवक्ता इनामुल्लाह
मयाखिल ने कहा, "आत्मघाती हमले में अब तक 19 लोग शहीद हुए हैं और 57 लोग
घायल हुए हैं।"
यह घटना अफगानिस्तान व पाकिस्तान के बीच जलालाबाद को
तोरखम सीमा मार्ग से जोड़ने वाले एक राजमार्ग पर हुई। यहां पर पड़ोसी अचिन
प्रांत के लोगों द्वारा एक स्थानीय पुलिस कमांडर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
हो रहा था।
किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह
दिन में हुआ चौथा हमला था। इससे पहले दिन में अलग-अलग हुए तीन विस्फोटों
में 14 साल के एक लड़के की मौत हो गई व चार नागरिक घायल हो गए थे।
--आईएएनएस
चेन्नई के पास बड़ा ट्रेन हादसा, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
त्रिची हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, बाल-बाल बचे 140 से ज्यादा यात्री
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope