सियोल। उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण में विफल रहा है। ये जानकारी दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने बुधवार को दी। जेसीएस ने एक बयान में कहा कि डीपीआरके ने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9:30 बजे प्योंगयांग के सुनन क्षेत्र में परीक्षण किया, लेकिन इसके तुरंत बाद परीक्षण विफल हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया अधिकारी अतिरिक्त विश्लेषण कर रहे हैं।
इससे पहले, जापान के एनएचके ने जापानी रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार सुबह एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी।
दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया ने 27 फरवरी और 5 मार्च को एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) प्रणाली का परीक्षण किया, लेकिन डीपीआरके ने कहा कि वे उपग्रह विकास परीक्षणों के लिए था।
--आईएएनएस
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope