मोगादिशु । सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) के विशेष बलों, गोरगोर ने मध्य सोमालिया के गलगुडुड क्षेत्र के गुरिएल शहर में एक सैन्य अड्डे पर अल-शबाब के 6 आतंकवादियों को मार गिराया और एक कार बम हमले को नाकाम कर दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एसएनए के कमांडर ओडावा युसूफ रेज ने रविवार को एसएनए रेडियो मोगादिशु को बताया कि मारे गए लोगों में आतंकवादियों का कमांडर भी शामिल है, जो इस क्षेत्र के गुरिएल और अल-बर शहर का प्रभारी था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रेज ने कहा, "हमने अल-शबाब के 6 आतंकवादियों को मार गिराया और विस्फोटकों से भरी एक कार के हमले को नाकाम कर दिया, जिसमें वे गुरिएल में एसएनए बेस पर विस्फोट करना चाहते थे।"
उन्होंने कहा कि सेना ने ऑपरेशन के दौरान हथियार और एक वाहन बरामद किया है। उन्होंने आगे कहा, सेना सतर्क रहेगी और आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अल-शबाब के उग्रवादियों ने सरकारी बलों के हालिया हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की। (आईएएनएस)
गुजरात : पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया दुनिया के पहले नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट का उद्घाटन
बंगाल सरकार राज्यपाल के लिए निजी विश्वविद्यालयों के दरवाजे बंद करने पर कर रही विचार
एनसीबी ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, 500 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 9 को गिरफ्तार
Daily Horoscope