• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बांग्लादेश में एंबुलेंस के ट्रक से टकराने से छह की मौत

Six killed after ambulance collides with truck in Bangladesh - World News in Hindi

ढाका | बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 101 किमी दक्षिण में शरतपुर जिले में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में छह लोगों को लेकर जा रही एक एंबुलेंस एक ट्रक से टकरा गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक सहित सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बचावकर्मियों का कहना है कि क्षतिग्रस्त एंबुलेंस से शवों को निकालने के लिए उन्हें घंटों तक राहत कार्य करना पड़ा।

जिले की अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप निदेशक मोहम्मद सेलिम मिया ने पत्रकारों को बताया कि, घने कोहरे के कारण स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4:20 बजे ढाका जा रही एम्बुलेंस कंप्रेस्ड नेचुरल गैस ट्रक से जा टकराई।

उन्होंने कहा कि, मृतकों में मरीज और एंबुलेंस चालक और एक सहायक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पहचान तत्काल नहीं हो सकी है।

एंबुलेंस मरीज को ढाका के एक अस्पताल ले जा रही थी, तभी वह विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

खराब राजमार्गों, खराब रखरखाव वाले वाहनों, अयोग्य चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और यातायात विभाग द्वारा निगरानी की कमी के कारण दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं के लिए बांग्लादेश की मृत्यु दर अधिक है।

एक स्थानीय संगठन, बांग्लादेश पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में देश भर में 7,617 सड़क, रेलवे और जलमार्ग दुर्घटनाओं में कुल 10,858 लोग मारे गए, और 12,875 अन्य घायल हुए।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Six killed after ambulance collides with truck in Bangladesh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bangladesh, ambulance, dhaka, sharatpur district, mohammad selim miya, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved