लंदन। लंदन में दो समूहों के बीच विवाद के बाद हुए किसी खतरनाक पदार्थ से किए गए हमले में छह लोग घायल हो गए। संदेह है कि यह पदार्थ एसिड हो सकता है। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को शनिवार रात 8 बजे स्ट्रैटफोर्ड सेंटर से सूचना मिली कि पुरुषों के दो समूहों के बीच हुए ‘विवाद’ के बाद कुछ लोगों पर कोई खतरनाक पदार्थ फेंक दिया गया। लंदन एंबुलेंस सर्विस के अनुसार, ‘‘जख्म जानलेवा नहीं हैं।’’ छह घायलों में से तीन को अस्पताल ले जाया गया है। इस मामले में एक 15 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मैं इस घटना के लेकर पूरी तरह स्पष्ट होना चाहता हूं।’’
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में समझा जा रहा था कि कई हमले किए गए, लेकिन बारीकी से जांच करने पर पता चला है कि इस घटना में पुरुषों के दो समूह शामिल थे।’’ उन्होंने कहा कि अभी इस घटना को आतंकवादी घटना नहीं माना जा रहा।
--आईएएनएस
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope