• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

US: नाइटक्लब में 21 प्लस ग्रोन एंड सेक्सी नाइट पार्टी में गोलीबारी,1 मरा

shooting in cincinnati nightclub in america, 1 dead, 15 injured - World News in Hindi

ओहायो। अमेरिका के ओहायो स्थित सिनसिनाटी शहर में एक नाइटक्लब के अंदर हुई गोलीबारी में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी एपी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि रविवार देर रात 2 बजे (स्थानीय समय) के करीब कैमियो क्लब में एक हथियारबंद शख्स ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में घायल लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सिनसिनाटी पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हत्या का मामला है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि इस संबंध में कोई हिरासत में भी है या नहीं।

हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि यहां के कैमियो क्लब ने शनिवार रात को 21 प्लस ग्रोन एंड सेक्सी नाइट पार्टी रखी थी।

अधिकारी ने बताया, हम फिलहाल बहुत बुरी स्थिति में हैं. कई लोग घायल हुए हैं। फायरिंग के दौरान करीब 100 लोग नाइट क्लब में थे। नाइटक्लब में कई राउंड की फायरिंग की गई. अपराधियों की पहचान की जा रही है। हालांकि अभी तक इस घटना के आतंकियों से जुड़े होने के संकेत नहीं मिले हैं।
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक फायरिंग की घटना रात 2 बजे हुई है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं पाया है कि फायरिंग की शुरुआत कब और किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस का कहना है कि क्लब में गोलियों की आवाज सुनाई दी इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई।
अधिकारी कई प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे हैं लेकिन विलियम्स ने कहा कि क्लब जाने वाले कई लोग वहां से जा चुके हैं। उन्होंने कहा, जब इस तरह की भीडभाड होती है और गोलियां चलती हैं तो प्रत्यक्षदर्शी लापता हो जाते हैं। अधिकारी भीड में शामिल लोगों से सूचना मांग रहे हैं। विलियम्स ने कहा कि जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि निगरानी कैमरे काम कर रहे थे अथवा नहीं।
पहले भी होते रहे हैं नाइट क्लब में हमले ...
अमेरिका में पहले भी नाइट क्लब में हमले होते रहे हैं। इससे पहले फ्लोरिडा के ‘पल्स’ एलजीबीटी नाइट क्लब में फायरिंग हुई थी। इस हमले में लगभग 53 लोग मारे गये थे और 50 के करीब लोग घायल हो गये थे। अमेरिकी पुलिस ने मुठभेड़ में हमलावर को मार गिराया था। अमेरिका ने इसे अपनी जमीन पर आतंकी हमला करार दिया था। आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले के अलावा भी अमेरिका में फायरिंग की खबरें आती रहती है। अमेरिका में गन कल्चर का चलन आम है। यहां आसान लाइसेंस की वजह से कोई भी शख्स फायर ऑर्म्स रखने में कामयाब हो जाता है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-shooting in cincinnati nightclub in america, 1 dead, 15 injured
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shooting in cincinnati nightclub in america, 1 dead, 15 injured, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved