• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कश्मीर विवाद के समाधान में शिमला समझौते को ध्यान में रखना जरूरी - संयुक्त राष्ट्र

Shimla Agreement is important to keep in mind while resolving Kashmir dispute: United Nations - World News in Hindi

संयुक्त राष्ट्र, । संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा है कि कश्मीर विवाद का समाधान खोजने में 1972 के शिमला समझौते को भी ध्यान में रखना होगा।
उन्होंने कहा, "कश्मीर पर हमारा रुख नहीं बदला है। जम्मू और कश्मीर से संबंधित विवाद का अंतिम समाधान संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अनुसार शांतिपूर्ण तरीकों से और मानवाधिकारों के पूर्ण सम्मान के साथ होना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "महासचिव ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर 1972 के समझौते को भी याद किया, जिसे शिमला समझौते के रूप में भी जाना जाता है।"

यह समझौता बांग्लादेश की स्वतंत्रता के बाद शिमला में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उस समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुआ था।

दोनों देशों के बीच हुए समझौते में यह तय हुआ था कि कश्मीर समेत पड़ोसी देशों के बीच विवाद द्विपक्षीय मुद्दे हैं, जिन्हें तीसरे पक्ष की भागीदारी के बिना सुलझाया जाना चाहिए।

फरहान हक संयुक्त राष्ट्र की दैनिक ब्रीफिंग में एक फिलिस्तीनी पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे। फिलिस्तीनी पत्रकार ने आरोप लगाया था कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 को कश्मीर से हटाने के बाद से संयुक्त राष्ट्र चुप है। इस अनुच्छेद ने कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था, जिसे 5 अगस्त, 2019 को निरस्त कर दिया गया था।

हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अपने चार्टर और लागू सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के हिसाब से चलता है।

21 अप्रैल, 1948 को अपनाए गए सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 47 में पाकिस्तानी सरकार से जम्मू और कश्मीर से उन आदिवासियों और पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने को कहा गया है, जो वहां के निवासी नहीं हैं।

पाकिस्तान और उसके समर्थक सुरक्षा परिषद के उस प्रस्ताव का हवाला देते रहते हैं जिसमें कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की मांग की गई है, लेकिन वे परिषद की इस मांग को नजरअंदाज करते हैं जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान कब्जे वाले इलाकों से हट जाए।

उस प्रस्ताव के तहत पाकिस्तान को कश्मीर में आतंकवादियों की मदद करने से भी मना किया गया है।

भारत का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा प्रस्ताव का पालन न करने के कारण जनमत संग्रह की बात ही बेमानी है और कश्मीर के लोग वहां चुनावों में भाग लेकर अपनी पसंद जाहिर कर सकते हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shimla Agreement is important to keep in mind while resolving Kashmir dispute: United Nations
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla agreement, kashmir dispute, united nations, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved