• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

शी चिनफिंग ने एक पट्टी एक मार्ग अंतरराष्ट्रीय शिखर मंच पर भाषण दिया

बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 14 मई को एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय शिखर मंच के उद्घाटन समारोह में हाथ से हाथ मिलाकर एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को आगे बढ़ाएं विषय पर एक भाषण दिया। उन्होंने शांतिपूर्ण सहयोग,खुलेपनऔर समावेशी,एक-दूसरे से सीखने,पारस्परिक लाभ और समान विजय पर केंद्रित रेशम मार्ग भावना पर कायम रहकर स्थिरता और चिस्थाई तरीके से एक पट्टी एक मार्ग निर्माण को बढ़ाने और एक पट्टी एक मार्ग को शांति, समृद्धि,खुलेपन,सृजन और सभ्यता वाले रास्ते के रूप में निर्मित कर अधिक सुंदर भविष्य की ओर बढ़ने की अपील की। चीनी उप-प्रधान मंत्री चांग काओ ली ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की । शीचिनफिंग ने अपने भाषण में बताया कि ऐतिहासिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो मानव समाज एक बड़े विकास व सुधार के युग में रहा है।वास्तविक स्थिति से देखा जाए हम एक चुनौती भरी दुनिया में जी रहे हैं। विकास को साझा लाभ व संतुलन की आवश्यकता है। गरीबी व समृद्धि की खाई को हटाई जानी चाहिए। क्षेत्रीय स्थिति डांवाडोल हो रही है, आतंकवाद का प्रसार हो रहा है। एक पट्टी एक मार्ग पहल की प्रस्तुति के पिछले 4 सालों में विश्व के 100 से ज़्यादा देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण का समर्थन देकर सक्रिय रूप से भाग लिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अहम प्रस्तावों को भी एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में शामिल किए गए हैं। एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण कदम ब कदम विचारधारा से कार्यवाइयों में परिवर्तित किया जा चुका है, इरादेसे तथ्य में परिवर्तित किया जा चुका है। एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में प्रचुर उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।

शी चिनफिंग ने कहा कि हम एक पट्टी एक मार्ग शांति का रास्ता बनाएंगे। सहयोग और समान जीत की प्रधानता वाले नए किस्म का अंतरराष्ट्रीय संबंध स्थापित करेंगे। मुकाबले के बजाए बातचीत और गुटनिरपेक्षता वाला साझेदार संबंध स्थापित करेंगे। हम एक पट्टी एकमार्ग को समृद्धि का रास्ता बनाएंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shi Xinfing gave a lecture on a route international summit platform
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shi xinfing, gave a lecture, route international summit platform, china, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved