इस्लामाबाद| पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है कि योजनानुसार कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं 18 जनवरी से शुरू होंगी, जबकि देशभर के विद्यालयों में प्राइमरी की कक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) की एक बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आगे कहा कि देश में स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा करने के बाद प्राइमरी कक्षाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
4 जनवरी को शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित मंत्रियों ने चरणबद्ध तरीके से शैक्षिक गतिविधियों को पुन: शुरू करने का ऐलान किया था।
--आईएएनएस
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope