बिश्केक| किर्गिस्तान में हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) ने कहा है कि ऑटोमेटिक बैलेट बॉक्स के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार सदर झापारोव बढ़त बनाए हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीईसी के अध्यक्ष नूरजान शैलदाबेकोवा ने रविवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि चुनाव में 36 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। उन्होंने कहा, "90 फीसदी से ज्यादा ऑटोमेटिक बैलेट बॉक्स को पढ़कर लगाए गए प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार उम्मीदवार सदर झापारोव को 80 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस के साथ रविवार को उसी समय सरकार बनाने के तरीके को लेकर भी जनमत संग्रह हुआ। शैलदाबेकोवा ने कहा कि जनमत संग्रह में 35 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वोट किए हैं।
प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक प्रेसिडेंशियल फॉर्म वाली सरकार के लिए 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ वहीं संसदीय फॉर्म वाली सरकार के लिए लगभग 11 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं दोनों रूपों के विरोध में 4.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि आधिकारिक नतीजे सभी मतपत्रों की मैनुअल तरीके से गिनती पूरी होने के बाद घोषित किए जाएंगे। इसमें मतदान के बाद 20 दिन से ज्यादा समय नहीं लगेगा।
--आईएएनएस
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope