मॉस्को । रूस के रक्षा मंत्रालय के
अनुसार, रूसी सशस्त्र बलों ने सोमवार को सुबह 10 बजे (मास्को समय) से चार
यूक्रेनी शहरों में युद्धविराम और मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "विनाशकारी मानवीय स्थिति और कीव, खार्कोव,
सुमी और मारियुपोल में भारी तबाही को ध्यान में रखते हुए रूसी राष्ट्रपति
व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के व्यक्तिगत
अनुरोध पर युद्धविराम का फैसला लिया।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
और मंत्रालय के अनुसार, रूस
ने चार यूक्रेनी शहरों के निकासी मार्गो को खोल दिया है और इसकी सूचना
संयुक्त राष्ट्र, यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन व रेड क्रॉस की
अंतर्राष्ट्रीय समिति को दी है।
मॉस्को की मांग है कि यूक्रेनी पक्ष
मानवीय गलियारों के निर्माण के लिए सभी शर्तो को स्थापित करे और अपने देश
के नागरिकों व विदेशी नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करे।
चूंकि रूस
ने 12 दिन पहले यूक्रेन के खिलाफ एक विशेष सैन्य अभियान की घोषणा की थी,
दोनों पक्षों ने संकट के समाधान की तलाश में पड़ोसी बेलारूस में दो दौर की
बातचीत की है। पहले दौर की वार्ता में कोई स्पष्ट सफलता नहीं मिली और
मानवीय गलियारा खोलने का समझौता हुआ। गुरुवार को दूसरे दौर की वार्ता के
दौरान नागरिकों को निकालने पर सहमति बनी थी।
--आईएएनएस
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope