लंदन। रूस ने सभी तरह के खेल आयोजनों में हिस्सा लेने को लेकर अपने ऊपर लगाए गए 4 के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी डोपिंग निरोधी एजेंसी रुसाडा ने "कहा वह विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से इत्तेफाक नहीं रखता और इसी कारण उसने इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस प्रतिबंध का यह मतलब है कि रूसी राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान टोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालम्पिक तथा फीफा विश्व कप 2022 में मान्य नहीं होंगे। रूस पर डोपिंग सम्बंधी नियमों को नहीं मानने के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया है। रुसाडा ने कहा "वाडा को एक पत्र लिखा जाएगा, जो उसके देश के राष्ट्रपति की ओर से लिखा जाएगा। रुसाडा के मुताबिक अगले 10-15 दिनों में यह पत्र वाडा को भेजा जाएगा।"
रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भी वाडा द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध को लेकर नाखुशी जाहिर की थी और कहा था कि उनके देश को इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का अधिकार है।
(आईएएनएस)
आईपीएल 2022: खिलाड़ियों के बीच का तालमेल ही गुजरात टाइटंस की सफलता की कुंजी
सैमसन ने कहा, 2008 के आईपीएल फाइनल में मैं अंडर-16 मैच खेल रहा था
मांजरेकर ने कोहली की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope