व्लादिवोस्तोक। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) भारतीय समय के अनुसार आज सुबह व्लादिवोस्तोक में जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी मलेशिया के पीएम महातिर बिन मोहमम्द से भी मिले। प्रधानमंत्री मोदी आज 5वें इस्टर्न इकोनोमिक फोरम में भाग लेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने जाकिर नाइक का मुद्दा उठाया। दोनों देशों में तय हुआ है कि अब अधिकारी इस मसले पर लगातार संपर्क में रहेंगे। आपको बताते जाए कि जाकिर नाइक को भारत वापस लाने के लिए कई कोशिशें हो रही हैं।
भारत-जापान में शुरू हुआ ‘2+2’ फॉर्मूला...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच हुई मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि पीएम मोदी और शिंजो आबे के बीच कई मसलों पर बात हुई है। जापानी PM जल्द ही भारत दौरे पर आएंगे, उनके दौरे को लेकर भी बात की गई। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए हैं कि जल्द ही दोनों देशों के बीच 2+2 मंत्री लेवल की बैठक होगी, जिसमें विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री शामिल होंगे।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope