• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कंबोडिया में रिहायशी इमारत गिरी, 36 लोगों की मौत व 23 अन्य घायल

Residential building collapsed in Cambodia, killing 36 and injuring 23 others - World News in Hindi

नोम पेन्ह। कंबोडिया में इमारत के गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई। राहत व बचाव अभियान में मलबे के नीचे से दबे 23 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रधानमंत्री हुन सेन ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

एफे न्यूज के अनुसार नोम पेन्ह के दक्षिण में 150 किलोमीटर दूर तटीय शहर केप में शुक्रवार दोपहर को 7 मंजिला इमारत ढह गई थी। 43 घंटों तक चला राहत और बचाव कार्य सुबह 11.35 बजे (स्थानीय समय अनुसार) खत्म हुआ। प्रधानमंत्री हुन सेन ने पत्रकारों से बात करते हुए इन आंकड़ों की पुष्टि की और कहा "इमारत के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चूंकि यह एक दुर्घटना थी, इसलिए प्रांतीय गवर्नर अपने पद पर बने रहेंगे।"

कंबोडिया के नेता ने कहा कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 50 हजार डॉलर का भुगतान किया जाएगा, इसके अतिरिक्त अंतिम संस्कार में आने वाली लागत की भी भरपाई की जाएगी। वहीं घायलों को सरकार की तरफ से 10 हजार डॉलर देने की बात कही गई है। उन्होंने आगे स्पष्ट करते हुए कहा "यदि अब अंत में कोई व्यक्ति घटनास्थल से जीवित निकलता है तो उसे 20 हजार डॉलर का मुआवजा दिया जाएगा।"

शुरुआत में ऐसा बताया जा रहा था कि निर्माणाधीन इमारत में घटना के वक्त 30 से 40 लोग काम कर रहे थे। हालांकि, अब तक जो मिले हैं उनका आंकड़ा 59 पहुंच गया है। 23 जिंदा बचे लोगों में से 15 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Residential building collapsed in Cambodia, killing 36 and injuring 23 others
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cambodia, cambodia prime minister hun sen, cambodia\s city of phnom penh, hun sen, हुन सेन \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved