लंदन। रोमानिया की अपनी यात्रा के दौरान पोप फ्रांसिस ने कैथलिक चर्च की ओर से रोमा समुदाय से भेदभाव के लिए माफी मांगी है। रोमा समुदाय को जैसे हालात का सामना करना पड़ा है, वह ऐतिहासिक है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दौरे के अंतिम दिन बिशप ने रोमा से इतिहास की हर उस घटना के लिए माफी मांगी, जब उनके साथ भेदभाव या दुव्र्यवहार किया गया या गलत नजर से देखा गया।
रोमा समुदाय को यूरोप में सदियों से उत्पीडऩ का सामना करना पड़ा है।
माना जाता है कि होलोकॉस्ट के समय हजारों लोग मारे जा चुके हैं।
आजकल रोमा लोग मुख्य रूप से दक्षिणी और मध्य यूरोप में रहते हैं और ये रोमानिया की कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत है। उन्हें शिकायत है कि भेदभाव के कारण उन्हें काम पाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई लोग गरीबी में रहते हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पोप फ्रांसिस ने केंद्रीय नगर ब्लाज में कहा, ‘‘मैं चर्च और ईश्वर के नाम पर माफी मांगता हूं, और मैं आपसे माफी मांगता हूं।’’
रोमानिया में एक रोम एमईपी डेमियन ड्रैगिकी ने बीबीसी से कहा, ‘‘यह मेरे और मेरे लोगों के लिए ऐतिहासिक पल है। उम्मीद है कि यह संदेश हमारे प्रति लोगों के रवैया और सोच में बदलाव लाएगा।’’(आईएएनएस)
तेलंगाना में मोदी बोले : तेलंगाना वो राज्य है जिसने देश के विकास में हमेशा अपना योगदान दिया
भौतिकी के नोबेल 2023 पुरस्कार का ऐलान, तीन लोगों को दिया गया सम्मान
दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक पत्रकारों से की पूछताछ, UAPA धाराएं लगाई गईं
Daily Horoscope