काठमांडू। नेपाल में 2015 में नया संविधान लागू होने बाद पहली बार हो रहे आम चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को लोगों ने मतदान किया। पिछले दो दशक से नेपाल में अंतरिम सरकार है। नए संविधान के तहत नेपाल की संसद के निचले सदन और सात प्रांतीय विधानसभाओं के प्रतिनिधियों के लिए चुनाव करवाया जा रहा है। समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजे नेपाल के 23 जिलों के 4,465 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आरंभ हुआ। निर्वाचन आयोग के मुताबिक दिन के दस बजे तक 25 फीसद मतदान हो चुका था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने एफे को बताया कि कुल 77 जिलों में से उत्तर नेपाल के 32 जिलों में हो रहे प्रथम चरण के मतदान के लिए दो लाख 38 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई। प्रथम चरण में 30 लाख से भी ज्यादा मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिकृत हैं। कुछ इलाकों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं को छोडक़र मतदान शांतिपूर्ण बताया गया है। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता नबराज ढाकल ने ‘एफे’ को बताया कि विस्फोटक बिटाडो में बरामद हुआ जिसे सेना ने निष्क्रिय कर दिया।
जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामला : लालू यादव,राबड़ी देवी,तेजस्वी को कोर्ट से मिली जमानत
सिसौदिया की जमानत पर सुनवाई से पहले, ED ने आबकारी नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे
सिक्किम में बादल फटने से 23 जवान लापता...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope