सैन फ्रांसिस्को। सैन फ्रांसिस्को के निकट एक भीड़ वाले इलाके में एक बंदूकधारी को पुलिस ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रेडवुड सिटी में एक बैंक के बाहर एक व्यक्ति (32) को शनिवार की रात अपना हथियार डालने से मना करने व पुलिस अधिकारियों पर गोलीबारी करने पर गोली मारी गई। यह जगह सैन फ्रांसिस्को से 40 किमी दूर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सैन फ्रांसिस्को पुलिस द्वारा करीब दिन पहले शुरू किए गए अधिकतम प्रवर्तन अवधि (एमईपी) या शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद यह गोलीबारी हुई है। एमईपी शुक्रवार शाम को शुरू हुई और यह सोमवार तक चलेगी।
सैन फ्रांसिस्को के पुलिस प्रमुख विलियम स्कॉट ने एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि ‘नए साल की पूर्व संध्या पर समारोहों’ में जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सप्ताहांत में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है।
--आईएएनएस
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope