नई दिल्ली। भारत और चीन के रिश्ते आगामी दिनों में बेहतर हो सकते हैं। दोनों देशों के बीच पड़ी बर्फ पिघलती दिख रही है। बीते दिनों चीन के वुहान में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात हुई थी। दोनों नेताओं के पास इस साल 3 और मुलाकातें करने का मौका होगा। इन मुलाकातों के जरिए भारत और चीन के बीच तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत में चीन के राजदूत लुओ झाउहुई ने यह जानकारी दी है। दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लुओ ने कहा कि वुहान में हुई वार्ता के दौरान दोनों नेताओं के बीच वैश्विक मुद्दों के साथ-साथ द्विपक्षीय, रणनीतिक और लंबित मुद्दों पर सहमति बनी है।
डोकलाम विवाद के बाद मुलाकात खास
वुहान की इस वार्ता को 73 दिनों तक चले डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली की प्रक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान चीनी राजदूत ने बताया कि वुहान की मुलाकात काफी खास थी और यह पहला मौका था जब चीनी राष्ट्रपति ने किसी विदेशी नेता की राजधानी से बाहर आकर दो-दो आगवानी की हो।
सेना के जवानों ने खोजा आतंकियों का गढ़, NIA की जांच में खुलासा, यहां जानें
सर्वदलीय बैठक में आतंक के खिलाफ सभी दलों ने दिया समर्थन, प्रस्ताव पास
PM मोदी बोले, आतंकी कहीं भी छिप जाए उनको गुनाह की सजा जरूर मिलेगी
Daily Horoscope