लंदन। ब्रिटेन के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन में भारत
की बात सबके साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन करने के
लिए गीतकार और लेखक प्रसून जोशी को मंच पर बुलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन
सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में हो रहा है। यहां पर उन्हें सुनने के लिए काफी
संख्या में लोग पहुंचे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री भारत की बात सबके साथ
कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हुए और उनके सवालों का जवाब भी दिया। पीएम
मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर मोदीकेयर, स्वच्छ भारत से लेकर नोटबंदी
तक कई विषयों से जुड़े सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आज का भारत
बेसब्र है, उसकी आकांक्षाएं है और यह जिंदगी का प्रतीक है। सर्जिकल
स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम ने पाकिस्तान का बिना नाम लिए चेतावनी दी
कि आतंकवाद को एक्सपोर्ट करने वाले संभल जाए, यह मोदी है, जो उन्हें उन्हीं
की भाषा में जवाब देना जानता है।
ओबामा केयर और मोदीकेयर के बारे
में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तीन बातों पर मेरा जोर रहा है।
मैं बड़ी बातें नहीं करता हूं। बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्ग को
दवाई। ये चीजें हैं जो स्वस्थ समाज के लिए होनी चाहिए। अच्छे खासे परिवार
में भी अगर एक बीमारी आ जाए तो सभी योजनाएं, बेटी की शादी की तैयारी धरी की
धरी रह जाती है। ऑटो रिक्शा चलाने वाला बीमार हो जाए तो पूरा परिवार बीमार
हो जाता है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत में हम देश में करीब
डेढ़ लाख से ज्यादा वेलनेस सेंटर बनाना चाहते हैं। एक सेंटर से 12-15
गांवों को फायदा मिले। दूसरा- योग, पोषण मिशन से प्रिवेंटिव हेल्थ को बल
मिले। दुनिया के कई देशों में मातृत्व अवकाश के लिए उतनी उदारता नहीं है,
जितनी हमारे यहां है। हमने 26 हफ्ते का अवकाश दिया है। भारत की आधी आबादी
यानी 50 लाख लोगों को 5 लाख रुपये तक का बीमा सरकार देगी। टीयर-टू और थ्री
सिटी में अच्छे प्राइवेट अस्पतालों का नेटवर्क खड़ा होगा. नई चेन बनेगी। 1
हजार से ज्यादा अच्छे और नए अस्पताल बनने की संभावना है।
1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में अहमदाबाद से चार आरोपी गिरफ्तार
राजनाथ सिंह ने किया भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत INS सूरत और INS उदयगिरी का शुभारंभ, देखें तस्वीरें
सीबीआई के छापे के बाद चिदंबरम के बचाव में आई कांग्रेस, कहा- वो एक राष्ट्रवादी और देशभक्त है
Daily Horoscope