• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

WEF: PM मोदी के भाषण से होगी समारोह की शुरूआत, जानें खास बातें

दावोस। स्विटजरलैंड के दावोस शहर में विश्व आर्थिक मंच की 48वीं समिट की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी आज इस समिट के प्लेनरी सेशन को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम दुनिया के सामने बदलते भारत की तस्वीर रखेंगे और न्यू इंडिया 2022 का संदेश देंगे। मोदी दुनिया के सामने भारतीय अर्थव्यवस्था, यहां निवेश और अपनी नीतियों के बारे में बताएंगे। इससे पहले सोमवार को मोदी ने स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी।

इसके बाद राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में इंटरनैशनल बिजनस फोरम के 120 सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने 18 देशों की बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रमुखों के लिए डिनर का आयोजन किया। पीएम मोदी ने सीईओ से बातचीत के क्रम में कहा कि भारत का मतलब बिजनस होता है और भारत में ग्लोबल बिजनस के लिए काफी आकर्षक अवसर आपको लुभायेंगे। पीएम मोदी ने ग्लोबल सीईओ के समक्ष भारत की ग्रोथ की कहानी पेश की।

पीएम मोदी का आज का शेड्यूल

भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे दावोस समिट के प्लेनरी सेशन में स्पीच देंगे। शाम 5.45 से 6 बजे तक स्वीडन के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। शाम 6.05 से 6.15 तक कनाडा के पीएम से मिलेंगे। शाम 6.25 से 6.40 तक भारतीय सीईओ से मुलाकात करेंगे। शाम 7.15 से 8.15 तक इंटरनेशनल बिजनेस काउंसिल से बातचीत होगी। रात 9 बजकर 05 मिनट पर पीएम मोदी ज्यूरिख के लिए रवाना हो जाएंगे।

जानें-खास बातें...

-खास बात ये है कि विश्व आर्थिक मंच के 48वें सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से ही होगा। पिछले साल चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कीनोट स्पीच दी थी।

-भारतीय समयानुसार 3.30 बजे पीएम मोदी अपनी कीनोट स्पीच देंगे।

- मोदी लगभग 20 वर्षो में डब्ल्यूईएफ में शिरकत करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं, इससे पहले एच.डी.देवगौड़ा ने 1997 में इस सम्मेलन में शिरकत की थी। उम्मीद है कि मोदी भविष्य में अंतराष्ट्रीय समुदाय से भारत के ताल्लुकात को लेकर अपना नजरिया पेश करेंगे।

-पीएम मोदी के साथ 6 केंद्रीय मंत्री, दिग्गज कारोबारियों का एक प्रतिनिधिमंडल और दो योग शिक्षक भी हैं जो हफ्तेभर चलनेवाले इस पूरे समारोह में योग की ट्रेनिंग देंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi to deliver keynote speech at WEF in Davos
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: wef 2018, wef, davos, wef in davos, world economic forum, pm modi, prime minister, narendra modi, keynote speech, chinese president, xi jinping, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved