यांगून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का म्यांमार दौरे का आज अंतिम दिन है।
पीएम मोदी आज बागान और यांगून जाएंगे। यांगून की यात्रा के दौरान वह भारत
के आखिरी मुगल बादशाह मिर्जा अबू जफर सिराजुद्दीन मुहम्मद बहादुर शाह जफर
यानी बहादुर शाह जफर की दरगाह भी जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि म्यांमार
की यात्रा करने वाले अधिकतर लोग, खासतौर पर भारतीय, मुस्लिम और राजघरानों
में रुचि रखने वाले लोग बहादुर शाह जफर की दरगाह जरूर जाते है। पूर्व
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी 2012 में बहादुर शाह जफर की दरगाह पर गए थे।
आखिरी
मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मौत 1862 में बर्मा (अब म्यांमार) की
तत्कालीन राजधानी रंगून (अब यांगून) की एक जेल में हुई थी, लेकिन उनकी
दरगाह 132 साल बाद 1994 में बनी। इस दरगाह की एक-एक ईंट में आखिरी बादशाह
की जिंदगी के इतिहास की महक आती है।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope