इस्लामाबाद। आतंकवाद को पनाह देने के मामले में अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर शर्तें लगने के बाद अब पाकिस्तान ने कहा है कि यह अमेरिका के लिए प्रतिकूल हो सकता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने कहा है कि पाकिस्तानी अधिकारियों को प्रतिबंधित करने या सैन्य सहायता में कटौती करना अमेरिका के लिए प्रतिकूल हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों की आतंकवाद के खिलाफ जारी लडाई पर भी असर पडेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब्बासी ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ युद्ध लड रहे हैं, हमारी कोशिशों को कुछ भी नुकसान पहुुंचा तो इससे अमेरिका की कोशिशों को भी नुकसान होगा। ज्ञातव्य है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले माह जब अफगानिस्तान पर यूएस की नई रणनीति की घोषणा की थी तो उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को लताडा था। साथ ही पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर कुछ शर्तें लगा दी थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है।
अमेरिका ने पिछले वर्ष भी पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर से भी कम सैन्य सहायता दी है जबकि 2011 में यह राशि 3.5 अरब डॉलर थी। इस पर पाक पीएम अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद में कटौती कर के अमेरिका कभी भी अपने आतंक विरोधी लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि कटौती की बजाय सहयोग बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए।
पाकिस्तान ने खेला चीन कार्ड:
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope