इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय उप उच्चायुक्त जे.पी.सिंह को तलब कर भारत द्वारा किए गए कथित संघर्षविराम उल्लंघन पर विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान का कहना है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय बलों द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में एक नागरिक की मौत हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में दक्षिण एशिया विभाग के प्रमुख मोहम्मद फैसल ने भारतीय राजनयिक को तलब कर शुक्रवार को भीम्बर और समाहिनी में भारतीय बलों द्वारा बिना किसी उकसावे के किए गए संघर्षविराम उल्लंघन पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। अधिकारी ने कहा, नागरिकों को जान बूझकर निशाना बनाना निश्चित ही निंदनीय है और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार और मानवीय कानूनों के खिलाफ है।
भारत द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस साल एलओसी और वर्किंग बाउंड्री पर भारतीय बलों ने 415 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसमें बीस नागरिकों की मौत हो गई।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope