न्यूयॉर्क। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि व्यक्तिगत तौरे पर अमेरिका गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की एयरपोर्ट पर तलाशी ली गई, जो प्रोटोकॉल के खिलाफ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के टीवी चैनल्स ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अपने कपडे सही करते हुए नजर आए।
जानकारी के अनुसार, अमेरिका के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के आधार पर शाहिद खाकान की तलाशी ली गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि दावे यह भी किए जा रहे हैं कि शाहिद खाकान किसी सरकारी दौरे से नहीं बल्कि व्यक्तिगत कारणों से अमेरिका आए थे, इसलिए उनकी तलाशी ली गई। पाकिस्तान में इस बात को लेकर नाराजगी है कि प्रधानमंत्री के पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है। बावजूद इसके एयरपोर्ट पर कपडे उतरवाकर तलाशी लेना प्रोटोकॉल के खिलाफ है। बता दें कि पिछले दिनों खाकान अपनी बीमार बहन को देखने अमेरिका गए थे।
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope