इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पनाह में पलने वाले आतंकियों पर भारत के करारे प्रहार से तिलमिलाए पाकिस्तान ने कहा है कि उसकी किसी तरह की कोई आक्रामक योजना नहीं है, लेकिन वह किसी भी हमले से अपनी रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मुहम्मद फैजल ने बुधवार को संवाददाताओं से यह बात कही।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आंतकवादियों के लॉन्च पैड को नष्ट करने के भारत के दावे पर एक बार फिर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर गए विदेशी राजनयिकों ने घटना की सच्चाई देखी है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अपने प्रोपेगैंडे के तहत विदेशी राजनयिकों को नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों का दौरा कराया है और उसे जो दिखाना था, वह दिखाया है। फैजल ने दावा किया कि भारतीय सेनाध्यक्ष ने जिन लॉन्चपैड को ध्वस्त करने का दावा किया है, उनके बारे में हमने भारतीय उच्चायोग से जानकारी मांगी थी, लेकिन वह हमें नहीं मिली।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope