इस्लामाबाद। आजादी की 70वीं सालगिरह के मौके पर पाक प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने द्विपक्षीय संबंधों में गतिरोध के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तान ने सोमवार को चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग के साथ देश का स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए कहा कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती स्टील से भी ज्यादा मजबूत और शहद से भी ज्यादा मीठी है। पाकिस्तान के 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर पीएम शाहिद खाकन अब्बासी ने भारत पर आपसी रिश्ते खराब करने और इनमें सुधार के रास्ते बंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के विस्तारवादी इरादे दोनों पड़ोसी देशों के रचनात्मक संबंधों के बीच मुख्य बाधा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पाकिस्तान आजादी की समानता के आधार पर सभी पड़ोसी देशों के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संबंधों का इच्छुक है। इस दौरान पाक पीएम ने अपने भाषण में कश्मीर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में होने वाले विवादों को हल करने के लिए दुनिया को दखल देना चाहिए। इसे यूएन रिजोल्यूशन के हिसाब से हल करना चाहिए, ताकि क्षेत्र में स्थायी शांति कायम हो।
मुश्किल हालात में एक-दूसरे के साथ खड़े है चीन-पाक
इस्लामाबाद के कन्वेंशन सेंटर में ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए वांग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और यह दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरेगी और आने वाली पीढिय़ों के साथ और मजबूत होगी।
राष्ट्रपति ने किया ये आह्वान
राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इस मौके पर कहा, आइए, हम अपने मतभेद भुलाकर मातृभूमि के विकास और सम्पन्नता में योगदान दें। हम नफरत और गलतफहमियां दूर कर प्यार और सद्भावना बढ़ाएं। समारोह राष्ट्रपति ममनून हुसैन द्वारा ध्वजारोहण समारोह और 31 बंदूकों की सलामी के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी और देश की सशस्त्र सेवाओं के तीनों प्रमुख भी मौजूद थे।
पाक सेना प्रमुख ने फहराया वाघा सीमा पर राष्ट्र ध्वज
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope