इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने साफ शब्दों में कहा है कि वह अफगानिस्तान में भारत की किसी भी तरह की सुरक्षा भूमिका नहीं देखना चाहता। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सीनेट में अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते पर बात रखते हुए कहा कि इस समझौते में पाकिस्तान की भूमिका महज संबद्ध पक्षों को एक-दूसरे के पास लाने की रही।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भारत की कोई सुरक्षा भूमिका नहीं देखना चाहता। गौरतलब है कि अफगानिस्तान की मौजूदा सरकार से भारत के रिश्ते बहुत अच्छे हैं। अफगानिस्तान में आतंकवाद को भडक़ाने के मुद्दे पर अफगान सरकार और पाकिस्तान सरकार में तल्खी बनी रहती है। इसी के साथ अफगान सरकार और भारत सरकार के अच्छे संबंध भी पाकिस्तान को चुभते हैं जिसे लगता है कि अफगानिस्तान में भारत का प्रभाव बढ़ गया है।
कुरैशी ने अमेरिका और तालिबान के बीच समझौते की सराहना करते हुए साफ किया कि अभी यह पहला कदम है, आगे का रास्ता बहुत कठिन है। लेकिन, 19 साल से चल रहे युद्ध के बाद इस पर सहमति बनना कि युद्ध से मसला हल नहीं होगा, अपने आपमें बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि संबंद्ध पक्षों को इसी आधार पर अफगानिस्तान में स्थायी शांति की दिशा में प्रयास करना होगा।
महाराष्ट्र के कुर्ला में बस हादसे में तीन की मौत, 17 घायल
कांग्रेस सोरोस जैसे विदेशियों के साथ अपना संबंध स्पष्ट करे - अनुराग ठाकुर
राइजिंग राजस्थान 2024 - सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू
Daily Horoscope