ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कराची (पाकिस्तान)। शहर के पॉश इलाके डिफेंस से रविवार को अगवा दुआ निसार मंगी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। उसकी रिहाई के लिए सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक मुहिम छेड़ी गई है।
’जंग’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 20 वर्षीय दुआ यूनिवर्सिटी आफ लंदन से कानून की पढ़ाई कर रही हैं और उसके फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक वह महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले एक वैश्विक संगठन से भी संबद्ध हैं।
दुआ को रविवार देर रात उस समय अगवा किया जब वह अपने दोस्त हारिस सोमरो के साथ चहलकदमी कर रही थी। एक वाहन में सवार 4-5 बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया। दुआ के दोस्त हारिस के विरोध जताने पर अपहर्ताओं ने उसे गोली मार दी। गंभीर घायल हारिस का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वारदात के बाद सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री ने विशेष टीम का गठनकर दुआ को जल्द से जल्द बरामद करने का निर्देश दिया। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में सुराग नहीं लगा पाई है।
’एक्सप्रेस न्यूज’ ने अपनी रिपोर्ट में जानकार सूत्रों के हवाले से बताया कि जांच एजेंसियों का ध्यान दुआ के एक दोस्त पर केंद्रित है। दुआ कुछ समय पहले विदेश गई थी जहां उसकी मुलाकात मुजफ्फर नामक युवक से हुई। देश लौटने के बाद दुआ और मुजफ्फर में दूरी बढ़ गई जिससे मुजफ्फर परेशान बताया जा रहा था।
राहुल गांधी को शिवसेना की नसीहत, वीर सावरकर का अपमान नहीं करें : संजय राउत
नीतीश से मिले प्रशांत किशोर, नागरिकता कानून से पेरशानी नहीं, बशर्ते NRC के साथ न आए
PM मोदी के सामने मंत्री देंगे प्रजेंटेशन, हो सकता है कैबिनेट विस्तार
Daily Horoscope