इस्लामाबाद| पाकिस्तान के योजना व विकास मंत्री असद उमर ने शुक्रवार को कहा है कि देश में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर शुरू हो गई है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने उमर के बयान के आधार पर लिखा है, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश में तीसरी लहर शुरू हो गई है। यह प्रसार ब्रिटेन में मिले स्ट्रेन से हो रहा है।" मंत्री ने कहा कि मामलों में बढ़ोतरी उन जिलों में ज्यादा देखी गई है जहां पाकिस्तानी ब्रिटिश समुदाय का एक बड़ा हिस्सा रहता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देश के कोविड सेंटर फॉर कोविड-19 रिस्पांस के भी प्रमुख उमर ने कहा, "जब इस्लामाबाद समेत उत्तरी पाकिस्तान में इसकी पुष्टि हो गई तो हमने एनआईएच को जीनोम सिक्वेंसिंग करने के लिए कहा।" बाद में उन्होंने कहा कि पूरे देश में जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है और उससे पता चला है कि सबसे ज्यादा मामले ब्रिटेन स्ट्रेन के ही हैं।
बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान में कोविड-19 के 2,701 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल मामलों की संख्या 6 लाख के पार हो गई है। इनमें से 5,66,492 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 13,377 लोगों की मौत हो चुकी है।
--आईएएनएस
आबकारी नीति घोटाला: सीबीआई मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
Daily Horoscope