वाशिंगटन। अमेरिका में नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक प्रमुख कोरोना वायरस वेरिएंट बनने की संभावना है। ये जानकारी अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी ने दी। सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने मंगलवार को कहा, "अमेरिका के लिए ओमिक्रॉन वेरिएंट एक चुनौती बनने जा रहा है, क्योंकि यह बहुत तेजी से फैल रहा है। साथ ही हम लोग जिन 2 टीकों की खुराक का इस्तेमाल कर रहे हैं वह इस वेरिएंट के ऊपर प्रभावी नहीं है। "
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक फौसी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका जहां पहली बार ओमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान की गई थी, वहां भी इस वेरिएंट के ज्यादा मामले अस्पतालों में भर्ती नहीं हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओमिक्रॉन वेरिएंट संभवत डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। सोमवार तक यह कम से कम 31 अमेरिकी राज्यों में पाया गया जबकि देश में पहला मामला कैलिफोर्निया में 1 दिसंबर को सामने आया था। (आईएएनएस)
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope