प्योंगयांग। नॉर्थ कोरिया एक और न्यूक्लियर टेस्ट करने की तैयारी में है। साउथ कोरिया की स्पाई एजेंसी का कहना है कि नॉर्थ कोरिया किसी भी वक्त न्यूक्लियर टेस्ट कर सकता है। ज्ञातव्य है कि नॉर्थ कोरिया लगातार अमेरिका की चेतावनियों को नजरअंदाज कर रहा है और बेलेस्टिक मिसाइलों का टेस्ट करता आ रहा है। इससे अमेरिका और नॉर्थ कोरिया में तनाव और ज्यादा बढ गया है। अब साउथ कोरियन एजेंसी का कहना है कि नॉर्थ कोरिया किसी भी वक्त नया न्यूक्लियर टेस्ट कर सकता है। ऐसे में पहले से चल रहे तनावपूर्ण माहौल में नॉर्थ कोरिया के नए न्यूक्लियर टेस्ट से युद्ध का खतरा बढ सकता है। साउथ कोरियन एजेंसी का कहना है कि प्योंगयांग के पास एक्टिविटी बढ गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साउथ कोरियन कंपनी का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि किम जोंग एक बार फिर से दुनिया को उकसाने के लिए टेस्ट कर सकता है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले नॉर्थ कोरिया ने सितंबर में न्यूक्लियर टेस्ट किया था। वहीं इससे पहले खबरें आई थी कि नॉर्थ कोरिया के एक टेस्ट साइट पर हादसा हुआ, जिसमें काफी लोग मारे गए थे।
नॉर्थ कोरिया के नए न्यूक्लियर टेस्ट के मद्देनजर अमेरिका की ओर से इससे निपटने के लिए तैयारी की जा रही है। अमेरिका ने समीक्षा की है कि कैसे नॉर्थ कोरिया पर हमला कर परमाणु हथियारों को सुरक्षित किया जा सकता है।
नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को तलब किया
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
लंबी दूरी वाले यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगा गर्म खाना, साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू
Daily Horoscope