• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

US ने भेजा जंगी बेड़ा, उ कोरिया ने चेताया- यह गलत, हम जंग के लिए तैयार

सिओल। अमेरिका ने सीरिया में मिसाइल हमले के बाद अब कोरियाई प्रायद्वीप में जंगी जहाज भेज दिया है, जिससे इस प्रायद्वीप में टकराव के हालात पैदा हो गए हैं। उत्तर कोरिया ने अमेरिका की ओर से कोरियाई प्रायद्वीप में जंगी जहाज भेजने को गलत बताते हुए कड़ी चेतावनी दी है कि वह उसकी सीमाओं में जबरन घुस रहा है, ऐसे में अगर तनाव बढ़ता है, तो वह अमेरिका से जंग के लिए पूरी तरह तैयार है। गौरतलब है कि अमेरिका ने 9 अप्रैल को उत्तर कोरिया के लिए कार्ल विन्सन स्ट्राइक ग्रुप को भेजा था।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रसायनिक हमले के बाद सीरिया में मिसाइल हमले का आदेश देकर सबको हैरान कर दिया था। शुक्रवार को अमेरिकी नौसेना ने जंगी जहाज से सीरिया के इडलिब इलाके में 59 मिसाइलें दागी थी। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से उत्तर कोरिया को कड़ा संदेश माना जा रहा है। ट्रंप ने अपने सलाहकारों से यह भी कहा है कि प्योंगयांग के लिए वह कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। अमेरिकी ने यह भी कहा था कि चीन अगर साथ नहीं देगा, तो वह अकेले ही उत्तर कोरिया के खिलाफ एक्शन लेगा।

अब अमेरिकी नौसेना के यूएसएस कार्ल विंसन एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के सिंगापुर से उत्तर कोरिया पहुंचने से तनाव गहरा गया है। न्यूज एजेंसी केसीएनए के हवाले से उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिका का जहाज भेजने के फैसला जल्दबाजी में उठाया गया कदम है। वह हमारी सीमाओं में घुसने की कोशिश कर रहा है। अगर अमेरिकी जंग चाहता है, तो डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (उत्तर कोरिया) इसके लिए तैयार है।’

यह भी पढ़े

Web Title-North Korea ready for war over US naval deployment
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: north korea, north korea warns us, north korea ready for war, us naval deployment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved