यरुशलम| इजरायली पुलिस ने घोषणा की है कि मध्य शहर लोद में रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा, जहां अरब और यहूदियों के बीच झड़पें कई दिनों से होती रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा जारी हिंसक दंगों के मद्देनजर, तेल अवीव के पूर्व में एक अरब-यहूदी शहर लोद में कर्फ्यू लगा हुआ है।
कर्फ्यू के तहत गाजा पट्टी में इजरायल और आतंकवादी समूहों के बीच मौजूदा लड़ाई के बीच रॉकेट हमलों के दौरान निवासियों को अपने घरों में ही रहना होगा।
कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर अधिकतम सजा तीन साल की जेल है।
लोद यायर के मेयर रेविवो ने एक बयान जारी किया, जिसमें निवासियों को शांत रहने और शहर में व्यवस्था बहाल करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए घर के अंदर रहने का आग्रह किया गया।
मंगलवार की रात, नेतन्याहू और रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने आदेश दिया कि अर्धसैनिक सीमा पुलिस इकाइयों को इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक से लोद, एकर और अन्य स्थानों पर लाया जाए।
मंगलवार को, एक अरब व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया था जिसे एक यहूदी बंदूकधारी ने गोली मार दी थी।
इजराइल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, एक मस्जिद, दुकानों और दर्जनों कारों को तोड़ दिया गया था।
--आईएएनएस
संसद के मानसून सत्र का समापन- लोकसभा में सिर्फ 48 प्रतिशत ही हो पाया कामकाज
मध्यप्रदेश में पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आवागमन पर रोक
नूपुर शर्मा विवाद: पत्रकार नाविका कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत
Daily Horoscope